Ziva Dhoni sings 'Que Sera Sera' Song on Papa MS Dhoni's 39th Birthday, Watch Video. One of India's favourite cricketing sons MS Dhoni celebrated his 39th birthday on July 07, 2020. Though there couldn't be a grand party considering the COVID-19. The cutest wish of all came from none other than Dhoni's daughter Ziva who sang for his daddy on the special occasion.
एमएस धोनी के 39वें जन्मदिन के मौके पर जहां हर किसी ने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश लिखा तो वहीं उनकी क्यूट बेटी जीवा ने अपने पिता के लिए एक प्यारा गाना गाकर वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. जीवा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें धोनी के लिए जीवा एक गाना गा रही हैं. वीडियो में जीवा के शुरूआती समय से लेकर अबतक के समय को दिखाया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.
#MSDhoni #ZivaDhoni #ZivaGiftMSDhoni